सुशांत की एक और भांजी ने लिखा पोस्ट- 'गुलशन मामा' ने उनसे की थी मौत और दूसरी दुनिया पर बात
'कभी नहीं सुन पाऊंगी आवाज'
मौत पर बताई थी ये बात
कात्यायनी ने लिखा है, एक बार आपने बताया था कि हकीकत में हम कभी मरते नहीं हैं। मैं वाकई में आपका यकीन करना चाहती हूं पर हर दिन के साथ ये बेहद मुश्किल होता जा रहा है।
काश मैं पैरलल यूनिवर्स में जा पाऊं
काश मैं पैरलल यूनिवर्स में जा पाऊं, जहां दुनिया थोड़ी बेहतर हो, और हम साथ में मुस्कुराएं, तारे देखें और आपके इंटलैक्चुअल जोक्स पर हंसें।
आंखों में देखना चाहती थी
मैं हमेशा सोचती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, मैं आपको अपने घर ले जाऊंगी, पहाड़ों पर और आपकी आंखों में गर्व देखूंगी। मुझे पता है किसी दूसरी दुनिया में मैं ऐसा देख पाऊंगी लेकिन अफसोस है कि वह यह दुनिया नहीं है।
मेरी नसों में आपका खून है
लेकिन मैं अपने दुख से खुद को डाउन नहीं करूंगी, अपने विकास को रुकने नहीं दूंगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह शरम की बात होगी। आपका खून मेरी नसों में बहता है। और मैं इसका पूरा इस्तेमाल करना चाहती हूं। मैं आपको प्राउड फील करवाऊंगी। गुलशन मामा मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी।
0 Comments